Jamshedpur : बागबेड़ा में दहेज प्रताड़ना और मारपीट के दो गंभीर मामले, पुलिस जांच में जुटी

2 Min Read

जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के दो अलग-अलग मामलों ने इलाके को झकझोर कर रख दिया है।
पहला मामला सोमाय झोपड़ी की रहने वाली इंदुमति लोहार का है, जिसे उसके पति और ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। पीड़िता के अनुसार, हाल ही में उसे बुरी तरह पीटकर घर से निकाल दिया गया। पुलिस ने पति प्रसाद लोहार, ससुर महावीर लोहार, किसनो लोहार और मालो लोहार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।इंदुमति की शादी 17 नवंबर 2017 को हुई थी और तभी से प्रताड़ना का सिलसिला शुरू हो गया था।

दूसरी महिला को भी झेलनी पड़ी प्रताड़ना

सिद्धू मैदान की रहने वाली वंदना भारती ने मोहल्ले के ही हरिनाथ गोस्वामी, प्रभावती देवी और रूबी देवी पर शारीरिक व मानसिक हिंसा का आरोप लगाया है। वंदना ने बताया कि उसके घर के बाहर लगातार गाली-गलौज और धमकियां दी जाती हैं जिससे उसका जीना मुश्किल हो गया है। पुलिस ने इस मामले में भी एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है।

थाना प्रभारी का बयान

थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि दोनों मामलों में प्राथमिक जांच शुरू हो चुकी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इन घटनाओं ने एक बार फिर महिला सुरक्षा की स्थिति को लेकर स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ा दी है।

Share This Article