Jamshedpur : डिमना चौक में गांजा तस्करी का भंडाफोड़

1 Min Read

जमशेदपुर: उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना चौक के पास बुधवार देर शाम पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक गोविंदा डे को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 230 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसे वह बिक्री के उद्देश्य से लाया था।

गुप्त सूचना मिलने पर थाना प्रभारी के निर्देश पर एसआई रविंद्र पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे धर-दबोचा। आरोपी गोलमुरी थाना क्षेत्र के आकाशदीप प्लाजा के पीछे का रहने वाला है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने गांजा बेचने की बात स्वीकार की है। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस अब आरोपी के नेटवर्क की जांच में जुटी है, उसके मोबाइल कॉल डिटेल खंगाली जा रही है।

थाना प्रभारी ने साफ कहा कि क्षेत्र में नशे का कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें।

Share This Article