Sakchi : प्रॉपर्टी विवाद बना बवाल की वजह, साकची में दो पक्षों के बीच मारपीट

2 Min Read

जमशेदपुर :  शनिवार सुबह साकची थाना क्षेत्र स्थित नेक्शा शोरूम के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब प्रॉपर्टी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर झड़प हो गई।
इस दौरान धक्का-मुक्की से लेकर मारपीट तक की नौबत आ गई, जिससे स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।

विवाद लंबे समय से चल रहा था

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संपत्ति को लेकर दोनों पक्षों में काफी समय से विवाद चला आ रहा था, जो शनिवार को खुलकर सड़क पर सामने आ गया। देखते ही देखते वहां राहगीरों और आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।

पुलिस की तत्परता से हालात काबू में

घटना की जानकारी मिलते ही साकची थाना प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को कड़ी समझाइश देकर मामले को शांत कराया। थाना लाकर दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।

थाना प्रभारी ने कहा,

“किसी भी हाल में कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

स्थिति को देखते हुए घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और भीड़ को मौके से हटा दिया गया है। फिलहाल इलाके में शांति का माहौल है, लेकिन पुलिस हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है।

Share This Article