Jamshedpur : हलुदबनी में चोरी गई बुलेट और स्कूटी बरामद, पुलिस का सर्च ऑपरेशन तेज

2 Min Read

जमशेदपुर : परसुडीह हलुदबनी के कोचाकुली इलाके में कुछ दिन पहले चोरी हुई बुलेट मोटरसाइकिल और स्कूटी को पुलिस ने बागबेड़ा क्षेत्र से बरामद कर लिया है। हालांकि चोर अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, लेकिन छानबीन तेज कर दी गई है।

लावारिस हालत में मिलीं चोरी की गाड़ियां

सूत्रों के अनुसार, चोरी की गई बुलेट बाइक हरहरगुट्टू काली मंदिर के पास लावारिस हालत में पाई गई। वहीं, स्कूटी कॉलोनी नंबर-1 से बरामद हुई जो बुरी तरह क्षतिग्रस्त थी। दोनों वाहनों से नंबर प्लेट हटा दिए गए थे, जिससे चोर अपनी पहचान छुपाना चाहते थे। पुलिस का कहना है कि दबिश के चलते चोर वाहन छोड़कर भाग गए।

स्थानीय नेताओं ने जताया संतोष, जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद

जेएलकेएम नेता भरत सिंह ने पुलिस की सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि चोरों में पुलिस का खौफ है। उन्होंने भरोसा जताया कि आरोपी जल्द गिरफ्तार होंगे।
वहीं, जिला महामंत्री गणपति करूआ ने भी कहा कि गिरफ्तारी जरूरी है ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे और चोरी की घटनाओं पर लगाम लगे।

वाहन मालिक पहुंचे थाने, की गाड़ियों की पहचान

वाहनों के मिलने की सूचना मिलते ही सहदेव करूआ बागबेड़ा थाना पहुंचे और गाड़ियों की पहचान की। बरामदगी से परिवार में खुशी का माहौल है।

पुलिस का मानना—संगठित गिरोह शामिल

पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सुरागों के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है। अनुमान है कि इस घटना के पीछे संगठित वाहन चोर गिरोह का हाथ हो सकता है। बरामद वाहनों को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मालिकों को सौंपा जाएगा।

स्थानीय लोग बोले—चोरों पर हो सख्त कार्रवाई

चोरी की बढ़ती घटनाओं से परेशान क्षेत्रवासियों ने सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने भरोसा दिलाया कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share This Article