- CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात, सिख समुदाय में गहरा आक्रोश
- SGMC ने की सख्त कार्रवाई की मांग
जमशेदपुर : शहर के सरजामदा स्थित गुरुद्वारा साहिब में शनिवार देर रात चोरी की एक अत्यंत निंदनीय घटना सामने आई। अज्ञात चोरों ने गुरु घर की गोलक तोड़कर करीब ₹45,000 नगद और अन्य कीमती वस्तुएं चुरा लीं। सुबह 5 बजे जब संगत ने गुरुद्वारा पहुंचकर दरवाजा खोला, तो चोरी का पता चला। संगत ने तत्काल गुरुद्वारा परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति को चोरी करते हुए स्पष्ट रूप से देखा गया। इस घटना से सिख समाज में गहरा रोष फैल गया।
कमेटी और SGMC ने जताया विरोध, थाने में दी शिकायत
गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान रविंद्र सिंह, बलबीर सिंह, सविंदर सिंह, हरविंदर सिंह, जसमीत सिंह, गोल पहाड़ी के प्रधान लखविंदर सिंह, परसुडी गुरुद्वारा के प्रधान रणजीत सिंह माथारू समेत कई सदस्य प्रसूडी थाना पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई।
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGMC) के प्रमुख पदाधिकारी — प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, गुरुचरण सिंह बिल्ला, सलाहकार सुरजीत सिंह, सुखदेव सिंह राजू, सुखदेव सिंह बिट्टू, सुरेंद्र सिंह शिंदे, सरबजीत सिंह ग्रेवाल, अमृतपाल सिंह सहित दर्जनों लोग थाना पहुंचे और तत्काल कार्रवाई की मांग की।
थाना प्रभारी का भरोसा — जल्द होगी गिरफ्तारी
प्रसूडी थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने मौके पर उपस्थित समुदाय को भरोसा दिलाया कि CCTV फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर जल्द ही चोर को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
समुदाय में रोष — गुरु घर में चोरी को अपमान मान रहे श्रद्धालु
इस घटना को लेकर सिख संगत में गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि यह सिर्फ चोरी नहीं, बल्कि गुरु घर का अपमान है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। SGMC ने पुलिस से गंभीर धाराओं में कार्रवाई और गुरुद्वारों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।






