Jamshedpur : दिनदहाड़े बाइक चोरी – स्कूल गेट से आधे घंटे में गायब हुई बाइक

2 Min Read
  • स्थानीय लोग डरे, पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

जमशेदपुर : शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं और अब चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाले इलाकों से वाहन गायब किए जा रहे हैं।
ताजा मामला साकची थाना क्षेत्र के आम बगान स्थित शारदामणी हाई स्कूल गेट के पास का है, जहां 3 अगस्त की सुबह लगभग 7:30 बजे एक युवक की बाइक चोरी हो गई।

बाइक लेकर आया… और लौटते ही खाली हाथ

पीड़ित युवक सौभिक सरकार, जो साकची पुराने कोर्ट के पास रहते हैं, ने बताया कि वह किसी निजी कार्य से शारदामणी स्कूल के पास पहुंचे थे। उन्होंने अपनी बाइक स्कूल के मुख्य गेट के सामने खड़ी की और जब महज 30 मिनट बाद लौटे, तो बाइक गायब थी। स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर भी उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली।

CCTV में दिखा संदिग्ध युवक

घटना की जानकारी मिलते ही साकची थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र की CCTV फुटेज की जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार, एक संदिग्ध युवक कैमरे में कैद हुआ है जो घटना के वक्त स्कूल गेट के आसपास मंडरा रहा था।
पुलिस उसे पहचानने की कोशिश कर रही है।

पुलिस जांच में जुटी, लोगों में आक्रोश

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की बात कही है।
हालांकि इस वारदात ने स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। लोग इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

बाइक चोरी की वारदातों पर लगाम कब?

बढ़ती चोरी की घटनाओं ने एक बार फिर पुलिस की गश्त और निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि अगर दिनदहाड़े भी वाहन सुरक्षित नहीं, तो आम आदमी खुद को कैसे सुरक्षित माने?

 

Share This Article