- सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस, इलाके में गश्ती बढ़ाने की मांग
जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने दो अलग-अलग स्थानों पर वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। एक तरफ मंदिर को निशाना बनाया गया तो दूसरी ओर दुकान को, जिससे लोगों में भय और गुस्से का माहौल है।
ऑटो पार्ट्स दुकान में सेंधमारी
पहली घटना त्रिवेणी टावर चौक के पास स्थित मुन्ना ऑटो पार्ट्स की दो दुकानों की है, जहां चोरों ने ताले तोड़कर भीतर रखा सामान बिखेर दिया और लगभग 10 से 15 हजार रुपये नकद सहित कई सामान चुरा लिए। दुकान मालिक सत्येंद्र सिंह को सुबह चोरी की सूचना मिली। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया। परसुडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है।
सावन में शिव मंदिर को बनाया निशाना
दूसरी घटना सोपोडेरा स्थित कबीर मंदिर के पास शिव मंदिर की है। चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी चुरा ली। मंदिर की देखरेख करने वाली महिला ने बताया कि सावन मास के चलते दान पेटी में 4 से 5 हजार रुपये जमा थे। इस घटना से स्थानीय श्रद्धालुओं में आक्रोश है। उनका कहना है कि मंदिर जैसी पवित्र जगह भी सुरक्षित नहीं रही।
पुलिस जांच में जुटी, गश्त बढ़ाने की मांग
परसुडीह थाना प्रभारी ने कहा कि दोनों मामलों की जांच गंभीरता से की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही चोरों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। इधर, लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोग रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
“अब मंदिर और दुकानें भी सुरक्षित नहीं!”
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से सवाल उठ रहे हैं कि शहर में कानून व्यवस्था कितनी मजबूत है? लोगों का कहना है कि जब मंदिर और दुकानें खुलेआम लूट ली जाएं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा पर भरोसा कैसे किया जाए?






