Jamshedpur : एक ही रात में तीन मंदिरों में चोरी, धार्मिक आस्था पर बड़ा हमला

2 Min Read

जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र के खड़ंगाझार में चोरों ने आस्था पर करारी चोट करते हुए एक ही रात में तीन हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया। श्री हनुमान मंदिर, श्री VVS मंदिर (गणेश मंदिर) और टीओपी परिसर स्थित जटाधारी शिव मंदिर से चांदी के मुकुट, छत्र, नकद रुपये समेत कीमती सामान चोरी कर लिया गया। अनुमानित नुकसान दो लाख रुपये से अधिक बताया जा रहा है।

VVS मंदिर परिसर में लगे CCTV में एक चोर अर्धनग्न अवस्था में, हाथ में रॉड लिए मंदिर में प्रवेश करता स्पष्ट दिखा। यहां छह दान पेटियां तोड़कर नकदी भी उड़ाई गई। घटना की जानकारी मिलते ही श्री हनुमान मंदिर प्रबंधन समिति के महासचिव राजेश मणि त्रिपाठी और अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

भाजपा नेता अंकित आनंद ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा — “टीओपी परिसर स्थित मंदिर तक असुरक्षित है, इससे अधिक चिंताजनक स्थिति और क्या होगी।” उन्होंने तत्काल कार्रवाई की मांग की। अखाड़ा कमिटी अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, सुमित जैसवाल, मनीष तिवारी, गौरव कुमार, रंजीत कुमार और पंकज मिश्रा समेत कई स्थानीय लोग भी घटना स्थल पर पहुंचे और कड़ी निंदा करते हुए शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।

जमशेदपुर पुलिस के वेरिफ़ाएड ट्विटर हैंडल से जवाब आया कि मामले में संज्ञान ले लिया गया है और कार्रवाई जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह वारदात पुलिस प्रशासन के लिए सीधी चुनौती है और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

लोगों ने मांग की है कि खड़ंगाझार सहित पूरे इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और मंदिर परिसरों में रात में निगरानी के लिए विशेष इंतजाम किए जाएं। CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों तक जल्द पहुंच सकती है।

 

Share This Article