जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल है. पीड़िता, इंद्रा लोहार ने शिकायत दर्ज कराई है कि सोमवार को मोंटी और नागिन नामक दो युवकों ने उनसे गाली-गलौज करते हुए मारपीट की, जिससे उन्हें चोटें आई हैं.
बिरसानगर के रहने वाले हैं आरोपी
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी मोंटी और नागिन बिरसानगर इलाके के रहने वाले हैं. घटना के बाद पीड़िता ने तुरंत गोलमुरी थाना में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ IPC की संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली है.
पुलिस कर रही है तलाश
गोलमुरी थाना प्रभारी ने बताया कि महिला सुरक्षा से जुड़े ऐसे मामलों में पुलिस कोई ढील नहीं बरतेगी. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और उन्हें जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा है और आगे की कार्रवाई जारी है. स्थानीय लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की है.






