जमशेदपुर : बुधवार देर शाम रेलवे हाई स्कूल के पास बागबेड़ा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनके पास से एक देसी पिस्टल और एक मैगजीन बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बादशाह खान (गांधी नगर) और विष्णु सिंह (कीताडीह ग्वाला बस्ती, साईं मंदिर के पास) के रूप में हुई है।
दो फरार बदमाशों की तलाश जारी
पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया कि उनके दो साथी पंकज उर्फ गोलू और पोषो बच्चा (बागबेड़ा रामनगर निवासी) घटना के समय मौके से फरार हो गए। ये चारों किसी बड़े अपराध की योजना बना रहे थे, तभी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दो को दबोच लिया। फरार बदमाशों की तलाश जारी है और उनके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।
इलाके में बढ़ता अपराध, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से राहत
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बादशाह खान और विष्णु सिंह कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहे हैं और इलाके में इनका दबदबा था। लगातार बढ़ते उत्पात के कारण स्थानीय लोगों में भय का माहौल था। दोनों की गिरफ्तारी के बाद मोहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली है।
पुलिस का दावा – जल्द होगा पूरे गिरोह का पर्दाफाश
थाना प्रभारी ने बताया कि फरार बदमाशों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और पूरे गिरोह का भंडाफोड़ किया जाएगा।






