जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र के टिल्लू भट्टा बस्ती में अवैध हथियार और नशे के बड़े नेटवर्क का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। मुख्य आरोपी लखींद्र सरदार की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस ने उसके करीबी सहयोगी सुशील केराई को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस गिरफ्तारी को पुलिस अभियान की बड़ी सफलता माना जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, सुशील केराई लंबे समय से इस अवैध नेटवर्क से जुड़ा था और पूरे कारोबार की जानकारी रखता था। पूछताछ में उसने न केवल हथियारों के अवैध व्यापार की जानकारी दी बल्कि नशे और अवैध शराब की भी पूरी जानकारी सामने आई। एसएसपी पीयूष पांडे ने विशेष टीम गठित कर गैंग के अन्य सदस्यों की भी तलाश तेज कर दी है, क्योंकि माना जा रहा है कि यह नेटवर्क सिर्फ सोनारी तक सीमित नहीं बल्कि शहर के अन्य इलाकों तक फैला हुआ है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सरदार गैंग का इलाके पर लंबे समय से दबदबा है और इसकी जड़े कहीं ज्यादा गहरी हो सकती हैं। पुलिस की इस कड़ी कार्रवाई ने इलाके में चर्चा का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने सुशील केराई को न्यायिक हिरासत में भेजते हुए बाकी गैंग सदस्यों पर लगाम कसना शुरू कर दिया है और आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे की उम्मीद है।






