Jamshedpur : टाटा स्टील परिसर में चोरी की कोशिश नाकाम, सुरक्षा टीम की सतर्कता से आरोपी गिरफ्तार

1 Min Read

जमशेदपुर : चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्रयास कर रहे अपराधियों को टाटा स्टील सुरक्षा टीम ने अपनी चौकसी से मात दी। बीती रात एलडी-1 ट्रैक हॉपर क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने विशेष घेराबंदी की और संदिग्ध गतिविधि देख तुरंत कार्रवाई की। इस दौरान रहमत कुरैशी (धतकीडीह ब्लॉक-ए, बड़ी मस्जिद के पास) को रंगे हाथों पकड़ लिया गया, जबकि उसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।

सुरक्षा टीम के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी आदतन अपराधी है और दो बार पहले भी चोरी की कोशिशों में पकड़ा जा चुका है। उसे मेडिकल परीक्षण के बाद नियमानुसार बिस्टुपुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है तथा फरार साथियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

टाटा स्टील सुरक्षा सेवा के अधिकारियों ने कहा कि कंपनी परिसर में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सुरक्षा टीम सदैव सतर्क है और संपत्ति की हिफाजत में पूरी तरह प्रतिबद्ध रहती है। इस कार्रवाई ने प्रमाणित कर दिया है कि कंपनी की सुरक्षा मजबूत है और अपराधियों को सफल होने का कोई अवसर नहीं मिलेगा।

Share This Article