रणवीर सिंह बोले – “श्रीलीला की कार्य-निष्ठा बेमिसाल है, हिंदी सिनेमा में वो मचाने वाली हैं धमाल”

Ansuman Bhagat
By
Ansuman Bhagat
Ansuman Bhagat
Senior Content Writer
Ansuman Bhagat is an experienced Hindi author and Senior Content Writer known for his fluent and impactful writing in modern Hindi literature. Over the past seven...
- Senior Content Writer
2 Min Read
रणवीर सिंह ने इवेंट में श्रीलीला की तारीफ़ की, उनकी मेहनत और प्रतिभा को सराहा और उनके हिंदी डेब्यू को लेकर उत्साह व्यक्त किया।

मुंबई: बॉलीवुड के ऊर्जा से भरपूर अभिनेता रणवीर सिंह इन दिनों अभिनेत्री श्रीलीला की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं। हाल ही में रणवीर, बॉबी देओल, श्रीलीला और निर्देशक एटली एक विज्ञापन लॉन्च इवेंट में नज़र आए, जहाँ रणवीर ने खुलकर श्रीलीला की तारीफ़ करते हुए कहा कि वह उनकी हिंदी फिल्म डेब्यू को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

रणवीर ने मुस्कराते हुए कहा, “जैसे ही खबर आई कि मैं श्रीलीला के साथ काम कर रहा हूँ, मेरा फोन फोर बंगला से लेकर बैंगलोर तक बजता ही रहा। दोस्त और कज़िन सब हैरान थे – ‘भाई, तुम सच में श्रीलीला के साथ काम कर रहे हो?’।” उन्होंने बताया कि उनके कई दोस्तों ने पुष्पा 2: द रूल के ‘किस्सिक’ गाने में श्रीलीला का अभिनय देखकर तारीफ़ों के पुल बाँध दिए। अभिनेता ने आगे कहा, “मैं उनके हिंदी डेब्यू को लेकर बहुत एक्साइटेड हूँ। वो अनुराग बसु जैसे शानदार फिल्ममेकर के साथ काम कर रही हैं। खूबसूरती और टैलेंट तो उनके पास पहले से है, लेकिन जिस समर्पण और प्रोफेशनलिज़्म से वो काम करती हैं वो उन्हें आने वाले वर्षों में सुपरस्टार बना देगा।”

अनुराग बसु की फिल्म से होगा श्रीलीला का बॉलीवुड डेब्यू, फरवरी 2025 में घोषित इस फिल्म का नाम ‘तू मेरी ज़िंदगी है’ बताया जा रहा है। इसमें कार्तिक आर्यन और श्रीलीला पहली बार ऑन-स्क्रीन रोमांस करते नज़र आएंगे। फिल्म की पहली झलक ने ही दर्शकों को रोमांटिक जोड़ी की केमिस्ट्री का दीवाना बना दिया है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म मई 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। श्रीलीला पहले ही दक्षिण भारत में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं, और अब उनका हिंदी सिनेमा में कदम रखना इंडस्ट्री के लिए एक नया उत्साह लेकर आया है।

Share This Article