Bistupur : पंचभवन चोरी कांड का पुलिस ने किया खुलासा, 15 लाख की चोरी में शामिल पांच आरोपी गिरफ्तार

2 Min Read

जमशेदपुर  : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के डायगोनल रोड स्थित पंचभवन में 10 जुलाई की रात को हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया है। एसएसपी पीयूष पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी गए गहने, नकदी और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

15 लाख की चोरी: अलमारी से उड़ाए सोना-चांदी, मामला बना चर्चा का केंद्र

इस घटना में स्वर्ण व रजत आभूषण सहित लगभग 15 लाख रुपये की संपत्ति चोरी हुई थी। मामले में बिष्टुपुर थाना कांड संख्या-112/25 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी।

तकनीकी जांच से मिली सफलता, गिरोह के 5 सदस्य धराए

घटना की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक सीसीआर मनोज ठाकुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी विश्लेषण और खुफिया इनपुट के आधार पर पुलिस ने पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी और जब्त समान की सूची:

  • रोहित राव उर्फ लल्ला (21) – बलदेव बस्ती, जुगसलाई
  • अमन कुमार उर्फ गोरी उर्फ राहुल (26) – रोड नंबर 2, बागबेड़ा
  • विकास दास उर्फ अंडा बच्चा (19) – बलदेव बस्ती, जुगसलाई
  • आकाश पात्रो उर्फ एजे (27) – लाल बिल्डिंग, बागबेड़ा
  • रजनीश लाल (54) – सिदगोड़ा थाना क्षेत्र

बरामद सामग्री में शामिल है:

  • सोने की टूटी हुई चूड़ियां
  • चांदी के सिक्के
  • ₹31,500 नकद
  • 5 मोबाइल फोन

अमन पर दर्ज हैं 10 आपराधिक मामले, बाकी आरोपी भी हैं पुराने अपराधी

एसएसपी के अनुसार, अमन उर्फ राहुल पर 10 आपराधिक मामले, जबकि लल्ला और अंडा बच्चा पर 2-2 मामले दर्ज हैं। रजनीश लाल के खिलाफ 1 मामला दर्ज है। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य पहलुओं और संभावित साथियों की तलाश में तत्परता से जांच कर रही है।

Share This Article