Jamshedpur : सिदगोड़ा में युवक पर जानलेवा हमला, तीन आरोपी नामजद – इलाके में बढ़ा तनाव

2 Min Read

जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के विद्या पति नगर रोड नंबर-1 में सोमवार देर रात एक 30 वर्षीय युवक करनदीप सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया गया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है।

रात 10:30 बजे अचानक हुआ हमला

पीड़ित करनदीप सिंह ने बताया कि घटना 1 सितंबर की रात करीब 10:30 बजे की है, जब वह अपने घर के पास खड़ा था। उसी दौरान हप्ता रोड और सिंधु रोड निवासी लखन सिंह, आयुष और बाबरी उर्फ भगना वहां पहुंचे और अचानक लाठी, लोहे की रॉड व धारदार हथियार से हमला कर दिया।

गंभीर चोटें, सिर पर लगे टांके

हमले में करनदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सिर पर कई टांके लगाए और उसे भर्ती कर लिया। फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, गिरफ्तारी की तैयारी

सिदगोड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की लिखित शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और उन्हें जल्द न्यायालय में पेश करने की बात कही है।

इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग

स्थानीय निवासियों ने कहा कि असामाजिक तत्वों की गतिविधियां बढ़ रही हैं। उन्होंने पुलिस से रात की गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

Share This Article