Jamshedpur : एमजीएम अस्पताल से अपाचे बाइक चोरी, सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

2 Min Read

जमशेदपुर : शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला एमजीएम अस्पताल परिसर का है, जहां मंगलवार की देर रात कदमा न्यू रानी कुदर निवासी राहुल कुमार की अपाचे बाइक चोरी हो गई।

कैसे हुई चोरी?

राहुल पेशे से ऑटो चालक हैं। वे अपने बीमार परिजन को अस्पताल में भर्ती कराने आए थे और रातभर वहीं रुके। बाइक को उन्होंने अस्पताल के पार्किंग स्थल के पास खड़ा किया था। बुधवार सुबह करीब 7 बजे जब उन्होंने बाइक देखने की कोशिश की तो वह गायब थी।

पुलिस की कार्रवाई शुरू

शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ की। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि देर रात किसी अज्ञात चोर ने सुनसान माहौल का फायदा उठाकर चोरी को अंजाम दिया।

वाहन मालिक की परेशानी

राहुल ने बताया कि यह बाइक उनके रोजमर्रा के कामों में बेहद जरूरी थी। ऑटो चलाने के साथ-साथ कई निजी कार्यों के लिए वे उसी बाइक का इस्तेमाल करते थे। अचानक हुई चोरी ने उनकी परेशानियां बढ़ा दी हैं।

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

अस्पताल परिसर से वाहन चोरी की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में मरीजों के परिजन अस्पताल में रहते हैं, ऐसे में वाहनों की सुरक्षा और पुख्ता होनी चाहिए।

Share This Article