Jamshedpur : आरवीएस स्कूल के पास पुलिस बल पर हमला – दो नामजद, आठ से दस अज्ञात पर केस दर्ज

2 Min Read

जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के आरवीएस स्कूल के पास पुलिस बल पर हुए हमले ने शहर को हिला कर रख दिया है। एक सितंबर की सुबह करीब 11 बजे दो पक्षों के बीच विवाद की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। विवाद शांत कराने पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों और जवानों पर अचानक भीड़ ने हमला कर दिया।

पुलिस के अनुसार, इस घटना में सीतारामडेरा निवासी सुमित बेक और डिमना लेक अलकतरा फैक्ट्री के पास रहने वाले गुहीराम सिंह को नामजद आरोपी बनाया गया है। साथ ही 8–10 अज्ञात लोगों पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हमले के दौरान पुलिसकर्मियों को धक्का-मुक्की कर घेर लिया गया और सरकारी कार्य में गंभीर बाधा उत्पन्न की गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शेष आरोपियों की पहचान करने का काम तेज़ी से जारी है।

थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि “पुलिस बल पर हमला किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है और अज्ञात उपद्रवियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने सख्त चेतावनी दी है कि सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में कोई ऐसी हरकत करने की हिम्मत न कर सके।

Share This Article