पोटका : पोटका थाना क्षेत्र के गीतिलता गांव में देर रात एक बोलेरो गाड़ी से गोवंश तस्करी का गंभीर मामला सामने आया। ओड़िशा का नंबर लगाई गई इस गाड़ी में चार बैलों को कड़ी सजा देकर ठूंस दिया गया था। रास्ते में गाड़ी खराब होने पर तस्कर और ड्राइवर फरार हो गए, जबकि स्थानीय लोगों ने गाड़ी का दरवाजा तोड़कर दो मृत और दो जिंदा बैलों को बाहर निकाला।
स्थानीय लोगों और गौ रक्षा विभाग ने जताई नाराजगी
पुलिस थाना प्रभारी मनोज कुमार मुर्मू के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। विश्व हिंदू परिषद के गौ रक्षा विभाग के सदस्य नवीन सिंह और चितरंजन गोप ने बताया कि इस मार्ग से लगातार छोटे वाहनों में बड़े पैमाने पर गोवंश तस्करी होती है। ग्रामीणों ने तस्करों, वाहन मालिक और ड्राइवर पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने बताया जल्द होगी सख्त कार्रवाई
थाना प्रभारी ने कहा कि जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को तुरंत दें ताकि ऐसी वारदातों पर अंकुश लगाया जा सके।






