Jamshedpur : आज़ाद नगर में युवक पर जानलेवा हमला

2 Min Read
  • सड़क पर टक्कर से शुरू हुआ विवाद, हमलावर घर तक पहुंचे
  • पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी, सीसीटीवी से हो रही जांच

जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के आज़ाद नगर में सोमवार देर रात एक सनसनीखेज घटना हुई, जिसमें एक युवक पर मारपीट, गाड़ी का शीशा तोड़ने और पिस्टल लहराकर धमकाने का आरोप लगा है। पीड़ित 36 वर्षीय जोहर अली, रोड नंबर 7 मदीना मस्जिद के पास किराए के मकान में रहते हैं।

जोहर अली ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात करीब 10:30 बजे, वह अपनी तीन भतीजियों के साथ आशियाना शहर से घर लौट रहे थे। मदीना मस्जिद के पास उनकी थार गाड़ी को सामने से एक बिना नंबर प्लेट वाली ब्रेज़ा कार ने टक्कर मार दी। इसके बाद कार सवार 3-4 युवक बाहर निकले और धक्का-मुक्की करते हुए अपशब्द कहने लगे।

पीड़ित का आरोप है कि टक्कर के बाद भी हमलावर नहीं रुके, बल्कि उनके पीछे-पीछे घर तक पहुंच गए और रोड नंबर 7 पर उनकी गाड़ी पर पत्थर से हमला कर शीशा तोड़ दिया। इस दौरान, एक युवक ने पिस्टल लहराकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

घटना से पीड़ित परिवार दहशत में है। जोहर अली ने मानगो थाना पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्राथमिकी दर्ज कर ली। पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है। साथ ही, इलाके में रात्रि गश्त को बढ़ा दिया गया है।

स्थानीय लोगों ने भी इस तरह की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की और पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article