Jamshedpur : धालभूमगढ़ मंदिर चोरी कांड का पर्दाफाश –  दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

2 Min Read

जमशेदपुर : धालभूमगढ़ थाना पुलिस ने हनुमान वाटिका मंदिर में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपियों के पास से मंदिर से चोरी किए गए पीतल की थाली, गिलास, दिया, घंटी, बाल्टी सहित एक मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की गई है।

गोपनीय सूत्र और तकनीकी जांच से मिली सफलता

ग्रामीण एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कुछ दिन पहले हनुमान वाटिका मंदिर से पूजा सामग्री और अन्य सामान चोरी होने की शिकायत दर्ज हुई थी। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी जांच और गोपनीय सूत्रों की मदद से आरोपियों की पहचान की और छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में कबूल किया जुर्म

गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि वे आर्थिक तंगी के कारण चोरी करते थे और चोरी किए गए पीतल के बर्तन व पूजा सामग्री को बेचने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने बरामद सामान जब्त कर आरोपियों को संबंधित धाराओं के तहत जेल भेज दिया है।

धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पर विशेष निगरानी

पुलिस ने साफ किया है कि धार्मिक स्थलों से चोरी की घटनाओं पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि वे आसपास किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें, ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।

Share This Article