Jamshedpur : 750 करोड़ के फर्जीवाड़े पर ईडी का शिकंजा, देशभर में छापेमारी

2 Min Read
  • घोटालेबाजों पर एक और बड़ी कार्रवाई
  • ईडी की दूसरी बड़ी रेड से कारोबारी जगत में हड़कंप

जमशेदपुर :  झारखंड समेत देशभर में 750 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले में ईडी ने बुधवार को एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीमें रांची, कोलकाता, मुंबई, जमशेदपुर सहित देश के 28 से अधिक ठिकानों पर एकसाथ ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं।

इस घोटाले में जमशेदपुर के स्क्रैप कारोबारी ज्ञानचंद जायसवाल उर्फ बबलू जायसवाल के छह से अधिक ठिकानों पर रेड मारी गई है। जानकारी के अनुसार, बबलू जायसवाल इससे पहले भी इस मामले में गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं। यह ईडी की इस केस में दूसरी बड़ी कार्रवाई है।

जमशेदपुर में कहां-कहां हुई रेड?

ईडी की टीमें सर्किट हाउस एरिया, बिस्टुपुर, जुगसलाई और आदित्यपुर सहित कई व्यवसायिक और आवासीय परिसरों पर छापेमारी कर रही हैं। वहीं, रांची में पीपी कंपाउंड स्थित कृष्णा अपार्टमेंट सहित छह ठिकानों पर भी कार्रवाई चल रही है।

कैसे हुआ घोटाला?

ईडी की जांच में अब तक यह बात सामने आई है कि फर्जी कंपनियां बनाकर कागजी व्यापार दिखाया गया और बिना असली लेनदेन के इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का गलत फायदा उठाया गया। इससे पहले इसी घोटाले में शिव कुमार देवड़ा और अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भालोटिया को भी गिरफ्तार किया गया था।

नई गिरफ्तारियों के संकेत

पूछताछ में कई नए नाम भी सामने आए हैं जो इस रैकेट से सीधे तौर पर जुड़े हैं। ईडी की टीम इन्हीं सूचनाओं के आधार पर दूसरे राउंड की बड़ी कार्रवाई कर रही है। यह घोटाला अब और भी बड़े नेटवर्क की ओर इशारा कर रहा है।

कारोबारी जगत में हड़कंप

ईडी की इस कार्रवाई ने पूरे राज्य के व्यावसायिक क्षेत्रों में हड़कंप मचा दिया है। यह छापेमारी अवैध आर्थिक गतिविधियों के खिलाफ केंद्र सरकार की सख्त नीति को दर्शाता है।

 

Share This Article