Jamshedpur : टाटानगर स्टेशन पर महिला चोर गिरफ्तार

2 Min Read

जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को चूना लगाने वाली महिला चोर को जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान पल्लवी देवी उर्फ निशा, निवासी रोहतास (बिहार) के रूप में हुई। पुलिस ने उसके पास से ₹3,700 नकद, सोने की चेन, मंगलसूत्र और अन्य सामान बरामद किया।

सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज

19 अगस्त को एक महिला यात्री का पर्स और कीमती सामान चोरी होने की शिकायत जीआरपी थाने में दर्ज कराई गई थी। जांच के दौरान आरपीएफ ने स्टेशन परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें पल्लवी देवी की संदिग्ध गतिविधियां सामने आईं। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया।

महिलाओं को ही बनाती थी निशाना

पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह लंबे समय से महिलाओं को निशाना बनाकर चोरी कर रही थी। उसका तरीका था कि ट्रेन में चढ़ते या उतरते समय बैग, पर्स या गहनों पर हाथ साफ कर लेती थी।

पेशेवर अपराधी, कई स्टेशनों पर सक्रिय

आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि पल्लवी देवी एक पेशेवर अपराधी है और अन्य स्टेशनों पर भी चोरी की घटनाओं में शामिल रही है। वर्तमान में उसे जीआरपी के हवाले कर आगे की जांच की जा रही है।

रेलवे की यात्रियों से अपील

यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने अपील की है कि यात्रा के दौरान सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत जीआरपी या आरपीएफ को दें।

Share This Article