Jamshedpur : पूर्व ड्राइवर बना धमकीबाज! ट्रांसपोर्टर से रंगदारी की मांग, जान से मारने की धमकी

2 Min Read

जमशेदपुर : टुइलाडूंगरी बी ब्लॉक निवासी ट्रांसपोर्टर सर्वजीत सिंह इन दिनों बेहद तनाव और डर के साये में जी रहे हैं। कारण है उनके पूर्व ड्राइवर मोहम्मद इरशाद, जो अब मोबाइल पर लगातार रंगदारी की मांग कर रहा है और जान से मारने की धमकियाँ भी दे रहा है।

कोलकाता से लेकर रातों में कॉल कर डराने की कोशिश
जानकारी के अनुसार, टेल्को थाना क्षेत्र के बारीनगर बी रोड स्थित मुस्लिम बस्ती का रहने वाला मोहम्मद इरशाद पहले सर्वजीत के यहां ड्राइवर था। नौकरी से निकाले जाने के बाद वह 9 जुलाई से लगातार कॉल कर धमकियां दे रहा है। वह कई बार मोबाइल नंबर 9234441646 से कॉल कर चुका है, कभी कोलकाता, तो कभी अन्य स्थानों से फोन आता है।

गालियों के साथ मांग रहा पैसा, नहीं देने पर धमकी
सर्वजीत सिंह ने बताया कि इरशाद फोन पर अश्लील गालियाँ देता है और कहता है – “पैसे नहीं दिए तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो।” रात में भी कॉल करके डराने की कोशिश करता है। इससे परिवार की महिलाएं और बच्चे दहशत में हैं।

थाने में दर्ज हुई शिकायत, पुलिस सक्रिय
सर्वजीत ने पूरे मामले की लिखित शिकायत गोलमुरी थाना में दी है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने कहा है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की सक्रियता से पीड़ित परिवार को उम्मीद है कि जल्द उन्हें राहत मिलेगी और ऐसे अपराधी मानसिकता के लोगों पर लगाम लगेगी।

Share This Article