Jamshedpur : बागबेड़ा में घरेलू कलह का भयावह अंत – 70 वर्षीय महिला ने दी जान

2 Min Read

जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हरहरगुट्टू स्थित सुभाष स्कूल के पास शुक्रवार दोपहर घरेलू विवाद ने एक दर्दनाक मोड़ ले लिया। 70 वर्षीय महिला ने बहू से हुए झगड़े के बाद गुस्से में आकर मिट्टी का तेल उड़ेलकर खुद को आग लगा ली। इस घटना के बाद पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घर से अचानक चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक वृद्धा आग की लपटों में बुरी तरह झुलस चुकी थी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि घटना के समय घर में मृतका का बेटा और बहू मौजूद थे, फिर भी तत्काल अस्पताल ले जाने की कोई कोशिश नहीं की गई।

घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कुछ लोग इसे घरेलू कलह का परिणाम मान रहे हैं तो वहीं कुछ लोग राजनीतिक रंग दिए जाने की संभावना जता रहे हैं।

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, घर का निरीक्षण किया और मृतका के बेटे-बहू से पूछताछ की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट होगा।

स्थानीय लोगों के अनुसार मृतका और उसकी बहू के बीच अक्सर विवाद होता था। कई बार मोहल्लेवाले भी बीच-बचाव कर चुके थे। इस घटना से क्षेत्र में शोक और तनाव का माहौल है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषी पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article