Jamshedpur : मानगो में देर रात मुठभेड़ – 3 अपहरणकर्ता गिरफ्तार, युवती भी साजिश में शामिल

2 Min Read

जमशेदपुर : शनिवार देर रात मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 14 में पुलिस और अपराधियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन अपहरणकर्ताओं को हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया, जिसमें एक युवती भी शामिल है। आरोपियों के पास से दो हथियार भी बरामद किए गए।

व्यवसाई के अपहरण के बाद मांगी थी 2 करोड़ फिरौती

पुलिस के अनुसार, हाल ही में सरायकेला-खरसावां जिले से एक स्थानीय व्यवसाई का अपहरण किया गया था। कुछ घंटों में भले ही उसे छोड़ दिया गया, लेकिन परिजनों से 2 करोड़ की फिरौती की मांग की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक विशेष टीम गठित कर तकनीकी और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए आरोपियों की लोकेशन ट्रैक की।

पिस्टल फेंकी, फिर की फायरिंग – पुलिस ने संयम से किया काबू

शनिवार रात जब पुलिस ने रोड नंबर 14 स्थित एक मकान की घेराबंदी की, तो अपराधियों ने पहले खिड़की से पिस्टल फेंककर गुमराह करने की कोशिश की। फिर लोडेड हथियार से पुलिस पर दो राउंड फायरिंग कर दी। पुलिस ने संयम बरतते हुए जवाबी कार्रवाई की और तीनों आरोपियों – कलीम खान, अजहर उर्फ बाबू, आमिर खान को सकुशल गिरफ्तार कर लिया। साथ ही एक युवती को भी पकड़ा गया, जो अपहरण की साजिश में शामिल पाई गई।

इलाके में तैनात भारी पुलिस बल, मचा हड़कंप

घटना के बाद मानगो इलाके में दहशत का माहौल है। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष समेत कई वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और सघन तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में अपहरण कांड से जुड़े कई खुलासे होने की उम्मीद है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।

Share This Article