Jamshedpur : राशन की आड़ में शराब का धंधा – डाहुबेड़ा में छापेमारी, बड़ा खुलासा

2 Min Read

जमशेदपुर  : नीमडीह थाना क्षेत्र डाहुबेड़ा गांव के एक राशन दुकान की आड़ में चल रहे अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। उत्पाद विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने 23 जुलाई 2025 को गुप्त सूचना के आधार पर टोला बनकाटी स्थित अमरेन्द्र सिंह सरदार की दुकान पर छापा मारा और भारी मात्रा में गैरकानूनी शराब जब्त की।

बियर-विदेशी शराब की खेप जब्त

छापेमारी के दौरान दुकान से बरामद हुआ:

  • 18 बोतल किंगफिशर स्ट्रॉन्ग बियर (650 मि.ली.)
  • 70 बोतल दिल से ब्रांड की शराब (600 मि.ली.)
  • 6 बोतल किंग्स गोल्ड (750 मि.ली.)

इन सभी बोतलों पर “पश्चिम बंगाल” व “अरुणाचल प्रदेश” में बिक्री हेतु लिखा था, जो कि झारखंड में अवैध है।

एक आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज

पुलिस ने 34 वर्षीय अमरेन्द्र सिंह सरदार को मौके से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ झारखंड उत्पाद अधिनियम की धारा 47(क) और भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 274/275 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जांच जारी, अन्य माफियाओं की तलाश में पुलिस

जब्त शराब को सील कर थाना लाया गया है और अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि शराब किस माध्यम से झारखंड लाई गई और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं। नीमडीह थाना प्रभारी ने साफ किया है कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Share This Article