- कार शीशा तोड़ गैंग सक्रिय, इलाके में दहशत
जमशेदपुर : शनिवार रात साकची थाना क्षेत्र स्थित टीवीएस शोरूम के पास एक चौंकाने वाली चोरी की घटना सामने आई है। बदमाशों ने सड़क किनारे पार्क की गई दो कारों के शीशे तोड़कर नकद, दस्तावेज और कीमती सामान चोरी कर लिया। यह घटना रात करीब 9 बजे की है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों ने जमकर हंगामा और विरोध प्रदर्शन किया।
शॉपिंग करने आए थे कार मालिक, लौटे तो टूटी मिली कारें
गोलमुरी निवासी प्रशांत सुमन और सोनारी निवासी मेघा, शॉपिंग के उद्देश्य से अपनी-अपनी कार से साकची पहुंचे थे। उन्होंने कारें टीवीएस शोरूम के सामने पार्क की थीं। इस बीच अज्ञात चोरों ने मौका पाकर दोनों कारों का शीशा तोड़ा और अंदर से कीमती सामान पार कर दिया। मेघा की कार से जरूरी दस्तावेज और निजी सामान चोरी हुआ।प्रशांत की कार से नकदी और नए कपड़े गायब मिले।
स्थानीयों का गुस्सा फूटा, पार्किंग प्रबंधन पर उठे सवाल
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई और लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त नाराजगी जताई।स्थानीय लोगों का कहना है कि पार्किंग स्थल पर न सुरक्षा गार्ड हैं, न सीसीटीवी की निगरानी, जिससे इस तरह की वारदातें आसान हो जाती हैं।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, जांच जारी
साकची थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पार्किंग कर्मचारियों से पूछताछ की। एक कर्मी को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके। थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी, और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा को सख्त किया जाएगा।






