Mango: ऑटो चोरी की कोशिश नाकाम, दो शातिर चोर रंगे हाथों गिरफ्तार

2 Min Read

जमशेदपुर : शनिवार रात आज़ाद नगर थाना क्षेत्र में एक बड़ी चोरी की वारदात होते-होते टल गई, जब स्थानीय लोगों और ऑटो मालिक की सतर्कता से दो शातिर चोरों को ऑटो चोरी करते रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

चोरी की घटना ओल्ड पुरुलिया रोड नं.-3, अहतेमात हाइट्स फ्लैट के पास हुई। ऑटो (संख्या JH 05CH 5123) रात लगभग 11 बजे चोरी कर लिया गया था। ऑटो मालिक ने तुरंत खोजबीन शुरू की और पता चला कि दो युवक ऑटो लेकर नेचर पार्क की ओर भागे हैं।

स्थानीय लोगों की त्वरित कार्रवाई

ऑटो मालिक और आसपास के लोग नेचर पार्क पहुंचे और जैसे ही चोर ऑटो लेकर भागने लगे, उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया गया। थाना प्रभारी चंदन कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और दोनों युवकों को गिरफ्तार कर थाना ले जाया गया। गिरफ्तार चोरों की पहचान फरदीन और राजा के रूप में हुई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों पहले भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रह चुके हैं। इनसे पूछताछ जारी है और उनके पिछले आपराधिक रिकॉर्ड और संभावित गिरोह से जुड़े होने की जांच की जा रही है।

थाना प्रभारी का बयान

“स्थानीय लोगों की सतर्कता और ऑटो मालिक की तत्परता के कारण बड़ी चोरी को टाल दिया गया। ऑटो बरामद कर लिया गया है और चोरों के अन्य साथियों की तलाश जारी है।”

Share This Article