Jamshedpur : शादी डॉट कॉम से बनी शादी, बना दहेज उत्पीड़न का मामला

3 Min Read

जमशेदपुर : शादी डॉट कॉम के माध्यम से हुई शादी एक दर्दनाक मोड़ पर आ गई, जब गोविंदपुर की रहने वाली त्रिशाला पाठक ने दिल्ली के साधनगर-2 स्थित अपने ससुरालवालों पर दहेज प्रताड़ना का संगीन आरोप लगाया। त्रिशाला ने गोविंदपुर थाना में पति समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

शादी के कुछ महीनों बाद बदल गया ससुराल का व्यवहार

त्रिशाला की शादी 4 फरवरी 2024 को सौरभ कुमार से हुई थी। शादी के बाद वह दिल्ली में अपने ससुराल चली गई। शुरूआती कुछ महीने सब सामान्य रहे, लेकिन इसके बाद दहेज की मांग और अत्याचार का सिलसिला शुरू हो गया।

पहले 2 लाख फिर 10 लाख की डिमांड

पीड़िता ने बताया कि ससुराल पक्ष ने पहले 2 लाख रुपये की मांग की थी, जिसे त्रिशाला के मायकेवालों ने सौरभ के बैंक खाते में भेज भी दिया। लेकिन इसके बाद उनकी लालच बढ़ती गई और उन्होंने 10 लाख रुपये नकद की दूसरी मांग रखी।

जब त्रिशाला के परिवार ने असमर्थता जताई तो उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। यहां तक कि उस पर यह दबाव भी डाला गया कि उसका मायका गोविंदपुर का मकान बेच दे और दिल्ली में बस जाए।

अंततः घर से निकाला, पति समेत 5 नामजद

दहेज की मांग पूरी न होने पर त्रिशाला को घर से निकाल दिया गया। पीड़िता ने जिन लोगों को आरोपी बनाया है, वे हैं:

  • पति – सौरभ कुमार
  • ससुर – जयशंकर
  • सास – रिंबू झा
  • ननद – दीक्षा कुमारी
  • रिश्तेदार – तरुण सिंह

सभी आरोपी वर्तमान में दिल्ली के साधनगर-2 में रहते हैं, जबकि मूल रूप से बिहार के बेगूसराय स्थित पीपरा, निराला नगर, डीजी कॉलोनी के निवासी हैं।

गोविंदपुर थाना में केस दर्ज, जांच शुरू

फिलहाल त्रिशाला अपने मायके जमशेदपुर में रह रही हैं और उन्होंने गोविंदपुर थाना में लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

त्रिशाला की अपील: “मैं इंसाफ चाहती हूं”

त्रिशाला ने कहा:

“मुझे सिर्फ आर्थिक रूप से नहीं, मानसिक और शारीरिक रूप से भी प्रताड़ित किया गया है। मैंने अपनी जिंदगी एक नई शुरुआत के साथ की थी, लेकिन अब सिर्फ न्याय चाहिए।”

Share This Article