जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के किताडीह ग्वालापट्टी में 5 अगस्त को हुई गोलीबारी की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस वारदात में एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया था, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
विशेष टीम की छापामारी में मिली सफलता
सिटी एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई। इस दौरान आरोपियों को दबोच लिया गया और उनके पास से घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आईं, जिनके आधार पर अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
आपसी रंजिश बनी वारदात की वजह
पुलिस जांच में पता चला है कि 5 अगस्त की शाम को आपसी रंजिश के चलते गोलीबारी की गई थी। इस दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल था, जिसे पुलिस की तत्परता ने काफी हद तक शांत कर दिया है।
गश्त और निगरानी बढ़ी
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि फरार अपराधियों को भी जल्द गिरफ्तार कर गिरोह का पूरा पर्दाफाश किया जाएगा। क्षेत्र में गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की आपराधिक वारदात को रोका जा सके।






