- परिजनों की अपील – जल्द हो गिरफ्तारी
- महिला सुरक्षा पर उठे सवाल
जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह मनसा मंदिर के पास राजू बगान में शुक्रवार को एक महिला पर उसके घर में घुसकर बर्बर हमला किए जाने का झकझोर देने वाला मामला सामने आया है।
स्थानीय युवक रवि यादव पर आरोप है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले महिला के घर में जबर्दस्ती घुसपैठ की, फिर पत्थर और लाठी-डंडों से हमला किया, और महिला की लज्जा भंग करने का प्रयास किया।
सुबह 11 बजे की घटना, महिला गंभीर रूप से घायल
यह घटना सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है, जब पीड़िता घर में अकेली थी। आरोप है कि रवि यादव और उसके साथी दरवाजा तोड़कर घर में घुसे, महिला को खींचकर बाहर निकालने की कोशिश की, और विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी।
इस हमले में महिला को गंभीर चोटें आईं और वह दहशत की हालत में थाने पहुंची, जहां उसकी शिकायत पर केस दर्ज किया गया।
पहले से कर रहा था परेशान, दी गई थी धमकी
परिजनों का कहना है कि आरोपी पिछले कुछ समय से महिला को परेशान कर रहा था और अक्सर अश्लील टिप्पणियां करता था। हाल ही में जब महिला ने इसका विरोध किया, तो उसे धमकियां मिलनी शुरू हो गईं। शुक्रवार को आरोपी ने सारी सीमाएं लांघते हुए घर में घुसकर हमला कर दिया।
पुलिस ने दर्ज की FIR, आरोपी अभी फरार
घटना की सूचना मिलते ही परसुडीह पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई है, और भारतीय दंड संहिता की कई गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि – “आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। महिला और उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी होगी।”
इलाके में तनाव, लोगों में आक्रोश
घटना के बाद से कीताडीह में तनाव का माहौल है।
स्थानीय लोग पुलिस से नाराज हैं और मांग कर रहे हैं कि अभियुक्तों की तुरंत गिरफ्तारी की जाए।
लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि तुरंत कार्रवाई नहीं हुई, तो वे प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।
परिवार डरा-सहमा, पीड़िता ने मांगी सुरक्षा
पीड़िता और उसका परिवार घटना के बाद डरा-सहमा है।परिजनों का कहना है कि रवि यादव और उसके साथी दबंग किस्म के लोग हैं जो इलाके में दहशत फैलाते रहते हैं। पीड़िता ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो।






