Jamshedpur : शादी का झांसा देकर यौन शोषण, आरोपी फरार

1 Min Read

बहरागोड़ा, जमशेदपुर : बहरागोड़ा के राजलाबांध गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी का झांसा देकर एक युवती का यौन शोषण किया गया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सुबोध मुंडा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

दोस्ती से शुरू हुआ, धोखा पर खत्म 

​पीड़िता ने बताया कि इसी साल 10 मार्च को वह आरोपी सुबोध के संपर्क में आई थी. बातचीत बढ़ी और सुबोध ने उसे शादी का झूठा वादा देकर अपने जाल में फंसाया. इसी भरोसे का फायदा उठाकर उसने युवती के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. जब पीड़िता ने शादी के लिए दबाव डाला, तो आरोपी ने उससे दूरी बना ली और शादी से इनकार कर दिया.

पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

​पीड़िता की शिकायत के बाद बहरागोड़ा थाना में आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Share This Article