- सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
जमशेदपुर : ओडिशा के रायगढ़ा में हुई चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने जमशेदपुर के चाकुलिया से एक महिला को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में सोना-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। चाकुलिया पुलिस और रायगढ़ा पुलिस के संयुक्त अभियान में यह बड़ी सफलता हासिल हुई है।
सीसीटीवी से पहचान, चाकुलिया से हुई गिरफ्तारी
रायगढ़ा पुलिस के अनुसार, 30 जून को रायगढ़ा थाना क्षेत्र के एक घर में चोरी की घटना हुई थी, जिसमें एक महिला को सीसीटीवी कैमरे में घर में घुसते देखा गया। जांच के दौरान पाया गया कि संदिग्ध महिला सरोज सबर (चाकुलिया के बाजपेई नगर निवासी) के संपर्क में थी।
जांच को आगे बढ़ाते हुए रायगढ़ा पुलिस शुक्रवार को चाकुलिया पहुँची और स्थानीय पुलिस से सहयोग मांगा। पूछताछ में नेहा सबर नामक एक संदिग्ध महिला का नाम सामने आया, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह फरार हो चुकी थी।
गीता सबर के घर से मिला चोरी का माल
जब नेहा सबर के घर की तलाशी ली गई, तो वहां से संदिग्ध चांदी की थाली बरामद की गई। इससे पुलिस को शक और पुख्ता हुआ। इसके बाद पड़ोस में रहने वाली गीता सबर के घर छापेमारी की गई, जहाँ से एक बक्सा, सोना-चांदी के आभूषण, लोहे का सबल और एक चाकू बरामद किए गए।
पुलिस ने गीता सबर को तत्काल गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। बरामद सामान की पुष्टि रायगढ़ा में हुई चोरी से की जा रही है।
ग्रामीण एसपी ने दी जानकारी
इस मामले में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग ने प्रेस कांफ्रेंस कर घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चोरी की इस घटना में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है, और नेहा सबर को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जांच जारी, अन्य संलिप्त लोगों की तलाश में पुलिस
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि चोरी में और कौन-कौन शामिल था, और चोरी का बाकी सामान कहीं और तो नहीं छिपाया गया है।
ओडिशा और झारखंड पुलिस के तालमेल से एक अंतरराज्यीय अपराध की गुत्थी सुलझी है, जिससे आने वाले समय में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है।






