Mango : चिकन दुकान बना हिंसा का अड्डा, मामूली विवाद में चाकू चलने से युवक घायल

3 Min Read

जमशेदपुर :  बुधवार सुबह आजादनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 10 स्थित एक चिकन दुकान अचानक हिंसा का केंद्र बन गया, जब दो कर्मचारियों के बीच आपसी बहस चाकूबाजी में बदल गई। इस हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

मामूली कहासुनी ने लिया जानलेवा मोड़

घटना में घायल युवक की पहचान कपाली निवासी 19 वर्षीय आरिफ अंसारी के रूप में हुई है, जो उक्त दुकान में मजदूर के रूप में कार्यरत था। वहीं आरोपी युवक 20 वर्षीय मोहम्मद फिरदौस बताया गया है, जो कपाली टीओपी चौक के पास का निवासी है। दोनों पिछले कुछ महीनों से दुकान में एक साथ काम कर रहे थे।

आरिफ ने बताया कि काम शुरू होने के कुछ समय बाद टेबल पर सामान रखने को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हुई। बहस ने जल्दी ही हाथापाई और फिर हिंसा का रूप ले लिया। इसी दौरान गुस्से में आकर फिरदौस ने चाकू से आरिफ के गले पर वार कर दिया।

हालत गंभीर, लेकिन खतरे से बाहर

घटना के बाद आरिफ लहूलुहान होकर गिर पड़ा, और मौके पर अफरातफरी मच गई। आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उसे एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बताई है।

स्थानीयों में आक्रोश, पुलिस से की कड़ी कार्रवाई की मांग

दिनदहाड़े इस जानलेवा हमले से इलाके में गुस्से और डर का माहौल है। स्थानीय लोगों ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग की है। उनका कहना है कि –

 “अब दुकानें भी सुरक्षित नहीं रहीं। यदि पुलिस सख्त कार्रवाई नहीं करती तो ऐसे मामले बढ़ते ही जाएंगे।”

पुलिस जुटी जांच में, आरोपी की तलाश जारी

आजादनगर थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपी फरार है, लेकिन उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूचना तंत्र की मदद ले रही है।

क्या कहती है ये घटना?

  • काम की जगहों पर कर्मचारियों में तनाव बढ़ना अब खतरनाक स्तर पर पहुँच चुका है।
  • मामूली विवाद भी अब हिंसक झगड़े में बदलते जा रहे हैं, जिससे समाज में अपराध का सामान्यीकरण होने का खतरा है।
  • इस घटना ने एक बार फिर साबित किया कि मनमुटाव और आक्रोश पर नियंत्रण न होने की स्थिति में कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो सकते हैं।
Share This Article