Mango : बच्चों के झगड़े में हस्तक्षेप करना पड़ा महंगा, दुकानदार पर हुई फायरिंग

3 Min Read

जमशेदपुर : रविवार देर शाम मानगो थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर-9 में उस समय अफरातफरी मच गई जब बच्चों के आपसी झगड़े को शांत कराने की कोशिश कर रहे दुकानदार मोहम्मद सैफुल्ला पर अचानक फायरिंग कर दी गई। गनीमत रही कि गोली चूक गई और कोई हताहत नहीं हुआ। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को पकड़कर मानगो पुलिस के हवाले कर दिया।

बच्चों की लड़ाई से शुरू हुआ मामला, दुकानदार बना निशाना

घटना उस समय घटी जब मो. सैफुल्ला, जो साकची के साना कॉम्प्लेक्स में किताबों की दुकान चलाते हैं, दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। रास्ते में उन्होंने देखा कि कुछ किशोर आपस में झगड़ रहे हैं। उन्होंने बीच-बचाव कर झगड़ा शांत कराने की कोशिश की।

हालांकि थोड़ी देर बाद ही एक गुट के किशोरों ने फोन कर अपने जानकार को बुला लिया। कुछ ही मिनटों में एक युवक बाइक से मौके पर आया और अचानक फायरिंग कर दी। गोली दुकानदार को निशाना बनाकर चलाई गई थी, लेकिन भाग्यवश वह चूक गई और मो. सैफुल्ला बाल-बाल बच गए।

आरोपी की लोगों ने की जमकर पिटाई, फिर सौंपा पुलिस को

फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और भाग रहे युवक को पकड़ लिया। भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई की, जिसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया। आरोपी की पहचान ‘काला बाबू’ के रूप में हुई है।

पुलिस जांच जारी, अपराधी नेटवर्क से जुड़ा है आरोपी

डीएसपी भोला प्रसाद ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। फायरिंग के बाद उसने हथियार कहां फेंका, इसकी जानकारी ली जा रही है। घटनास्थल से कोई कारतूस का खोखा बरामद नहीं हुआ, जिससे संभावना है कि हथियार कहीं दूर फेंका गया है।

प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि काला बाबू एक सक्रिय बकरी चोर गिरोह से जुड़ा है, जिसे ‘बल्ला’ नामक अपराधी संचालित करता है। बल्ला पहले से कई मामलों में वांछित है।

गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस अब इस अपराधी गिरोह के नेटवर्क और अन्य संलिप्त लोगों की तलाश में जुटी हुई है। मानगो थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है, लेकिन पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Share This Article