Parsudih : कोचाकुली में बाइक और स्कूटी चोरी से बस्तीवासियों का फूटा गुस्सा, पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप

2 Min Read

जमशेदपुर : हलुदबनी स्थित कोचाकुली बस्ती में बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए दो दोपहिया वाहन—एक बुलेट बाइक (JH 05DL-3929) और एक स्कूटी (JH 05DX-6015) चुरा ली। चोरी की ये वारदात सहदेव करुआ के घर में घटी, जो झारखंड लोक कल्याण मंच (JLKM) के नेता गणपति करुआ के रिश्तेदार बताए जाते हैं।

बस्तीवासियों में उबाल, पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप

घटना की जानकारी फैलते ही बस्तीवासियों में आक्रोश फैल गया। मौके पर JLKM नेता गणपति करुआ और जिला उपाध्यक्ष भारत सिंह पहुंचे और पुलिस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चोरी, लूट और नशे के कारोबार पर पुलिस की चुप्पी अपराधियों को खुली छूट दे रही है।

उग्र प्रदर्शन की चेतावनी

गणपति करुआ ने चेताया कि यदि जल्द ही चोरी गए वाहन बरामद नहीं हुए और चोर गिरफ्तार नहीं हुए तो थाना घेराव और बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

रात्रि गश्ती ठप, पुलिस का डर खत्म

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में रात में कोई गश्ती नहीं होती, जिससे चोर बेखौफ हो गए हैं। भारत सिंह ने सवाल उठाया कि एसएसपी के थानेदारों के तबादले का भी कोई असर यहां नजर नहीं आ रहा।

लोगों की मांग: जल्द कार्रवाई हो

बस्तीवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि चोरों की जल्द गिरफ्तारी हो, वाहनों की बरामदगी की जाए और नियमित गश्ती और अपराध नियंत्रण के ठोस उपाय किए जाएं।

Share This Article