Patamda : बोड़ाम में बुजुर्ग महिला की हत्या से सनसनी

2 Min Read

जमशेदपुर : बोड़ाम थाना क्षेत्र  के टोला बड़दहो गांव में 65 वर्षीय वृद्धा भावी सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान उलासी सिंह, रवनी सिंह और सोमवारी सिंह के रूप में हुई है। तीनों घटना के बाद से फरार हैं।

पुलिस के अनुसार, हत्या के पीछे पुराना पारिवारिक विवाद और आपसी रंजिश बताई जा रही है। तीनों आरोपी एक ही थाना क्षेत्र के निवासी हैं और उन्हें पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है।

कैसे हुई घटना?
4 अगस्त की सुबह भावी सिंह कुईयानी गांव जाने के लिए घर से निकली थीं। इसके बाद वे लापता हो गईं। अगले दिन 5 अगस्त को उनका शव बड़दहो और धोबनी के बीच एक पुलिया के पास मिला। परिजनों और ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हत्या कर साक्ष्य छिपाने की कोशिश
जांच में सामने आया कि वृद्धा की हत्या के बाद आरोपियों ने शव को सुनसान इलाके में फेंक दिया ताकि साक्ष्य मिटाया जा सके। भावी सिंह के पति की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। उनका बेटा घटना के वक्त घर पर मौजूद नहीं था।

पुलिस की सक्रियता
बोड़ाम थाना पुलिस इस हत्याकांड को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटी हुई है। थाना प्रभारी ने जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है। क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है।

Share This Article