Saraikela : गम्हरिया-आदित्यपुर में डीटीओ का औचक निरीक्षण – अवैध बालू ढुलाई करने वाला वाहन जब्त

1 Min Read

आदित्यपुर : जिला खनन पदाधिकारी (डीटीओ) ज्योति शंकर सतपथी के नेतृत्व में गम्हरिया एवं आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सापड़ा और बुरूडीह में मंगलवार को औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस दौरान अवैध रूप से बालू ढुलाई कर रहे वाहन (JH05AG-9312) को पकड़ा गया और आदित्यपुर थाने में सुपुर्द कर दिया गया। वाहन के मालिक एवं चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

जिला खनन पदाधिकारी ने स्पष्ट संदेश दिया कि अवैध खनन और परिवहन पर अब किसी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी। बिना लाइसेंस या वैध कागजात के खनन एवं ढुलाई पूरी तरह प्रतिबंधित है। नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन जब्ती, प्राथमिकी और कठोर कार्रवाई की जाएगी।

थाना स्तर पर नियमित गश्ती और जांच अभियान तेज़ करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही आम जनता से अपील की गई है कि यदि कहीं अवैध खनन या ढुलाई की सूचना मिले तो तत्काल जिला प्रशासन या नजदीकी थाना को सूचित करें, ताकि दोषियों पर त्वरित कार्रवाई संभव हो सके।

 

Share This Article