Sonari : शादी का झांसा देकर युवती के साथ धोखा, सोनारी में युवक पर दुष्कर्म का आरोप

2 Min Read

जमशेदपुर  : सोनारी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां विक्की साहू नामक युवक ने शादी का झांसा देकर एक युवती का शारीरिक शोषण किया और बाद में मुकर गया। पीड़िता के अनुसार, 12 जुलाई को आरोपी उसे बहला-फुसलाकर अपने किराए के मकान में ले गया और लगातार पांच दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया। युवक और युवती दोनों बच्चा सिंह बस्ती के रहने वाले हैं और पहले से एक-दूसरे को जानते थे। युवती ने जब शादी की बात की तो विक्की ने इनकार कर रिश्ता तोड़ दिया और बातचीत भी बंद कर दी।

पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी, आरोपी की तलाश जारी

सोनारी थाने में युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। विक्की साहू फरार है और पुलिस उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है और पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

महिला सुरक्षा पर फिर सवाल

इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि प्रेम संबंधों के नाम पर महिलाओं के साथ हो रहे अपराध कब रुकेंगे?

 

Share This Article