जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 9.50 लाख रुपये की ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। पीड़िता दीक्षा महतो की शिकायत पर पुलिस ने 1 सितंबर को प्राथमिकी दर्ज की।
कैसे हुई ठगी?
आरोपी प्रसन्जीत नाहा (39 वर्ष), निवासी जोरहट (असम), ने खनन विभाग, आयकर विभाग और कृषि विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवाओं से पैसे ऐंठे और फर्जी नियुक्ति पत्र जारी किए।
पुलिस की कार्रवाई और बरामदगी
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह लंबे समय से युवाओं को सरकारी नौकरी का लालच देकर ठगी करता आ रहा था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक एचपी लैपटॉप, विभिन्न विभागों की नकली मुहरें, फर्जी जॉब ऑफर लेटर और अभ्यर्थियों के अंक पत्र बरामद किए।
पिछले मामलों का खुलासा
जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि वह पहले भी कई युवाओं को इसी तरह ठग चुका है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं।






