K. Durga Rao
रांची : कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सन्नी सिंकु ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस में पुनर्वापसी कर ली है। प्रदेश कार्यालय में पीसीसी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने माला पहना कर उन्हें पार्टी में विधिवत शामिल कराया। उनके साथ पीसीसी महासचिव सह संगठनिक प्रभारी नीरज खालको और अन्य उपस्थित थे। प्रदेश कार्यालय में पार्टी में शामिल होने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए सन्नी सिंकु ने कहा हम एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस, जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके हैं। भावावेश में आकर हमने 9 नवंबर 2019 को जिला अध्यक्ष और प्राथमिक सदस्यता से अपने सहयोगियों के साथ पार्टी से त्याग पत्र दिया था। लेकिन कांग्रेस के 21 वीं सदी के महान नेता राहुल गांधी से प्रेरित होकर राष्ट्रीय झंडा लेकर वे भी निरंतर जन मुद्दों पर पदयात्रा करते रहे हैं।
चाहे किसानों की बहुफसली सिंचित कृषि भूमि बचाने के लिए पदयात्रा करना पड़ा हो या स्थानीय युवाओं को निजी कंपनियों में नौकरी में रखने के लिए पदयात्रा करना पड़ा हो। साथ ही तीन किसान काला कानून के खिलाफ ट्रैक्टर रैली करना पड़ा हो या मणिपुर की घटना पर प्रदर्शन करना रहा हो। विशेष रूप से सिंहभूम संसदीय क्षेत्र की इंडिया गठबंधन के झामुमो उम्मीदवार जोबा मांझी और झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरुआ का भी उन्होंने आभार जताया, जिन्होंने उन्हें कांग्रेस पार्टी में शामिल कराने के लिए उनके आवेदन को अनुमति देते हुए चुनाव के बीच में ही पार्टी में शामिल कराने के लिए पीसीसी अध्यक्ष राजेश ठाकुर को और पीसीसी कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की से निवेदन किया। साथ ही पीसीसी के उपाध्यक्ष डी एन चंपिया जी पीसीसी सचिव देबू चटर्जी और असरफ होदा और राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश चेयरमैन सुनीत शर्मा का भी आभार जताया।
आज प्रदेश कार्यालय में सन्नी सिंकू के साथ पार्टी में शामिल होने वालों मे राधामोहन बनर्जी, अमृत मांझी, नारायण सिंह पूर्ति, फिरोज अशरफ, बसंत तांती, अरिल सिंकु, मो तस्लीम अंसारी, शंकर मिश्रा मौजूद थे। जबकि पीसीसी अध्यक्ष को 18 प्रखंड और 2 नगर के सभी प्रमुख 111 सहयोगियों का नाम, फोन नंबर और नगर, प्रखंड की सूची सौंपकर जिला मुख्यालय में प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा पार्टी में शामिल कराने का आग्रह किया गया।