जमशेदपुर ( ललित प्रेम) : स्वतंत्रता दिवस 2025 को गौरवपूर्ण और भव्य तरीके से मनाने की तैयारियाँ जोरों पर हैं। मुख्य समारोह 15 अगस्त को सुबह 9:05 बजे गोपाल मैदान, जमशेदपुर में ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा। इसके पहले, 14 अगस्त की शाम सिद्धगोड़ा टाउन हॉल में रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं अपनी प्रस्तुति देंगे।
शहीदों को श्रद्धांजलि और सेनानियों का सम्मान भी होगा
बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी और वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में: शहीदों को श्रद्धांजलि, स्वतंत्रता सेनानियों और उनके आश्रितों का सम्मान, बेस्ट ऑफिसर्स और टॉपर्स को प्रशंसा पत्र और जिला प्रशासन बनाम प्रेस फ्रेंडली फुटबॉल मैच भी शामिल रहेगा।
परेड और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम
10 से 13 अगस्त तक होगी परेड की रिहर्सल, जिसमें RAF, JAP-6, CRPF, NCC, स्काउट-गाइड और DAP महिला-पुलिस भी भाग लेंगी।
मुख्य समारोह की तैयारियों की जिम्मेदारी जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति और जुस्को को दी गई है, जो मैदान की साफ-सफाई और व्यवस्था देखेंगे। ट्रैफिक, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की व्यवस्था के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।
15 अगस्त को रहेगा ड्राई डे
स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए पूरे जिले में ड्राई डे घोषित किया गया है।
बैठक में शामिल रहे कई अधिकारी
बैठक में डीडीसी नागेंद्र पासवान, एडीसी भगीरथ प्रसाद, एसडीओ गौतम कुमार, डीटीओ धनंजय, डीएसपी नीरज और भोला प्रसाद, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. मृत्युंजय धावड़िया सहित अन्य अधिकारी व निजी कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे।






