जमशेदपुरः गोराई (तेली) कुलु समाज कल्याण केंद्रीय समिति के 5 वर्षों का कार्यकाल पूरा होने के बाद आज रविवार को नई कमेटी का चुनाव हुआ। शाम 6 बजे मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की गयी। साकची चेनाब रोड स्थित विवेकानंद स्कूल, दुर्गा बाड़ी के समीप स्थित स्थाई कार्यालय में चुनावी प्रक्रिया पूरी हुई।
वर्ष 2019 में इस समिति का गठन हुआ। इसके बाद यह दूसरा वर्ष है जिसकी चुनाव प्रक्रिया 21 अप्रैल को नामांकन के साथ शुरू हुई। 23 को स्क्रुटनी हुई और 28 को मतदान किया गया, जिसमें करण गोराई ने अपने प्रतिद्वंदी राजू गोराई को 39 वोट से पछाड़ कर जीत हासिल की। उन्हें 64 वोट मिले। वहीं गणेश गोराई ने सुजीत को पछाड़कर 60 वोट से सचिव पद पर और 65 वोट पाकर राजू गोराई ने संतोष गोराई को हराकर कोषाध्याक्ष पद पर जीत हासिल की।
जीत के बाद प्रतिनिधियों ने कहा कि समाज का अपना कोई भी भवन नहीं है। वर्षों से इसकी मांग सांसद विधायक और जिला प्रशासन से की जा रही है, लेकिन अब तक नहीं मिला। अब हमारा मुख्य कार्य भवन हासिल करना है। जहां से सबको एक जगह एकजुट कर अपनी समाज के विकास के लिए प्रक्रिया आरंभ कर सके ताकि हमारा समाज भी दूसरे समाज की तरह सामाजिक सरोकारों में अपनी भागीदारी और दायित्व निभा सके। नव निर्वाचित अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष को जीत का प्रमाण पत्र दिया गया और सामाज के लोगों ने माला पहनाकर सभी का स्वागत किया।