जमशेदपुर : मानगो में पानी की समस्या विकराल रूप लेते जा रही है। कई मोहल्लों में एक बूंद भी पानी की सप्लाई कई दिनों से नहीं हुई है। लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। पूरे मानगो में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। पानी की विकराल समस्या देखते हुए भाजपा नेता विकास सिंह ने देर रात 1 बजे मानगो जवाहर नगर रोड नंबर 15 स्थित फिल्टर प्लांट का दौरा किया। दौरा कर विकास सिंह ने जानना चाहा कि आखिर पानी की सप्लाई क्यों नहीं हो रही है।
देर रात 1 बजे भाजपा नेता विकास सिंह जब मानगो पेयजल स्वच्छता विभाग के फिल्टर प्लांट पहुंचे तो पाया की मौके में एक भी कर्मचारी नहीं था। सारे कर्मचारी नदारत थे। भगवान के भरोसे ही फिल्टर प्लांट चल रहा था। विकास सिंह ने बताया कि जब वह प्लांट में जा रहे थे तो उन्हें लगा की सुरक्षाकर्मी उन्हें रोकेंगे और पूछेंगे कि आप क्यों और कहां जा रहे हैं, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं था। पूरा प्लांट लावारिस हालत में था। एक भी सुरक्षाकर्मी मौके में मौजूद नहीं था। पूरे प्लांट का दौरा करने के बाद आधे घंटे बाद दो कर्मचारी भाजपा नेता विकास सिंह के पास पहुंचे। उन्होंने भाजपा नेता विकास सिंह के दौरा करने पर खुशी जताते हुए कहा कि आज तक कोई भी विभाग का अधिकारी या जनप्रतिनिधि रात के अंधेरे में तो दूर दिन के उजाले में भी प्लांट का दौरा या निरीक्षण करने नहीं पहुंचा।
मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि प्रति दस मिनट में बिजली गुल हो जाने के कारण प्लांट सही ढंग से नहीं चल पा रहा है। कभी फिल्टर प्लांट का तो कभी इंटक वेल का किसी न किसी स्थान की बिजली कटी ही रहती है। एक बार बिजली चली जाती है तो प्लांट की रफ्तार पकड़ने में आधा घंटा का समय लग जाता है। जितनी पानी की सप्लाई एक दिन में होनी चाहिए, उतने हम तीन दिन में पूरा कर पा रहे हैं। मौके पर मौजूद कर्मचारी ने कहा एक भी सुरक्षा कर्मी की बहाली इतने बड़े फिल्टर प्लांट में नहीं हुई है। कहा कि वे लोग डरे सहमे काम करते हैं। रात को कोई व्यक्ति अगर आकार जहरीला पदार्थ फिल्टर प्लांट में डाल देगा तो पूरे मानगो के लोगों के जान जोखिम में पड़ जाएंगे।
मौके पर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि उपायुक्त को मामले की जानकारी देकर फिल्टर प्लांट में 24 घंटे कर्मचारियों को नियमित कार्य में लगे रहे साथ ही प्लांट के सुरक्षा के लिए सुरक्षा कर्मी की बहाली हो, इसकी मांग करेंगे। बिजली के अभाव में पानी की सप्लाई नहीं होने की परेशानी बताने पर भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि कई बार अखबार में पढ़ने को मिलता है कि बिजली विभाग ने प्लांट के लिए एक डेडीकेटेड फीडर बनाया है, लेकिन वह सब केवल कागज में ही बना है। धरातल में कुछ नहीं उतरा। विकास सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री स्थानीय विधायक बन्ना गुप्ता को घेरे में लेते हुए कहा कि साढे़ चार साल बन्ना गुप्ता के विधायक बने हुए हो गए हैं, लेकिन एक बार भी विधायक का दौरा फिल्टर प्लांट में नहीं हुआ। कई कमियों का दंश झेल रहा फिल्टर प्लांट अब धीरे-धीरे रख रखाव के अभाव बूढ़ा होता जा रहा है, जिसका खामियाजा मानगों की साढे़ तीन लाख आबादी को भुगतना पड़ रही है।