जामताड़ाः झारखंड के जामताड़ा में आज शाम एक दिल दहलाने वाली घटना में करीब एक दर्जन लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना के बाद चारों ओर चीख पुकार मच गई। घटना के बाद तत्काल लोकल पुलिस के साथ ही रेलवे के अधिकारी और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
यह घटना जामताड़ा जिले के जामताड़ा-करमटांड़ के पास बुधवार देर शाम की है। जानकारी के मुताबिक भागलपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस में आग लगने की बात फैलने पर ट्रेन में सवार यात्री चलती ट्रेन से कूद गए। इस बीच दूसरी ओर से झाझा-आसनसोल ट्रेन आ रही थी और सारे यात्री उस ट्रेन की चपेट में आ गए। सूचना के मुताबिक इस घटना में अबतक 12 लोगों की मौत हो घई। हालांकि कई लोग घायल भी हुए हैं।
जामताड़ा एसडीओ अनंत कुमार ने कहा कि पैसेंजर ट्रेन से लोग उतरे, इस बीच वे दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए। कहा कि रेलवे से हेल्प लाइन नंबर जारी करने का रिक्वेस्ट किया गया है। प्रशासन द्वारा अस्पताल में सुपरवाइज और मेडिकल ऑफिसर को घायलों सहित अन्य की जनकारी जुटाने को कहा गया, ताकि परिजनों को सूचना दी जा सके।