महिला दिवस के मौके पर नेचर तथा मिशन ब्लू फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में पहली बार शहर में 2 दिवसीय महिला संसद सत्र का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में हो रहा है।
महिला संसद सत्र के तहत शून्यकाल का आयोजन हुआ, जिसमें राज्य भर से 81 प्रतिभागियों का चयन किया गया था। इनके द्वारा झारखंड विधानसभा का प्रारूप की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के बारे में नेचर संस्था की संरक्षक डॉ. कविता परमार ने बताया कि राजनीति में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की भागीदारी एवं चुने गए जन प्रतिनिधियों द्वारा सदन में किस तरह करवाई की जाती है और योजनाओं के प्रति उनकी अपनी क्या राय है, इसके बारे में जानकारी देने के साथ ही इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुति की गई। इसके साथ ही महिला आरक्षण पर भी पक्ष विपक्ष ने बहस की। 2 दिवसीय इस कार्यक्रम में बेहतर प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा।