सरायकेला जिले के चांडिल थाना अंतर्गत कंदरबेड़ा चौक के समीप सोमवार की शाम हुई भीषण दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जमशेदपुर की ओर से तेज गति में आ रही एक कार ने सड़क पर खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए।
इस दुर्घटना में कार चालक समेत सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही चांडिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों के सहयोग से राहत और बचाव कार्य चल रहा है। हालांकि, अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।