जमशेदपुर : जुस्को की टीम ने आज सुबह साकची थाना के समीप 40 वर्ष पुरानी एक दुकान तोड़ दी। दुकान टूटने से दुकान संचालक को काफी नुकसान हुआ है। मामले की जानकारी मिलते ही जब वह पहुंचा तो पाया कि उसकी दुकान तोड़ी जा चुकी है। यहां गौर तलब है कि उसे दुकानदार के पास वेंडर सर्टिफिकेट भी था जिसे जमशेदपुर अक्षय के द्वारा जारी किया गया है।
दुकान मालिक दुलालचंद प्रमाणिक ने बताया कि 40 वर्षों से वह दुकान चलाते आ रहे हैं। जिसके लिए JNAC की ओर से वेंडर सर्टिफिकेट भी दिया गया है। उसकी दुकान में पान के अलावा बिस्कुट एवं बच्चों के समानो की बिक्री की जाती है।
सवेरे सूचना मिली कि जुस्को की टीम के द्वारा दुकान को तोड़ा जा रहा है। वह जब तक आते तब तक वे लोग दुकान तोड़कर चले गए। दुलाल ने बताया कि बिना पूर्व सूचना के इस तरह की कार्रवाई से उसे लाखों का नुकसान हुआ है। वह असमंजस में है कि आखिर उसके दुकान को ही क्यों तोड़ा गया। जुस्को की इस कार्रवाई से परिवार में भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है।