जमशेदपुरः मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने आज राजस्व संग्रहण की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने ट्रेड लाइसेंस (trade license) के रिन्युअल हेतु लगभग 600 दुकानदारों का आवेदन प्राप्त नहीं होने से उन दुकानदारों पर कार्रवाई करने का दिया निर्देश। इसके लिए उन्होंने जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही सभी दुकानदारों को 31 जुलाई तक रिनुअल करने का आदेश दिया गया है।
कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा नगर निगम क्षेत्र में प्रतिदिन दुकान, प्रतिष्ठान खोले जा रहे हैं, लेकिन उसके अनुपात में ट्रेड लाइसेंस (trade license) बनाने के लिए पर्याप्त आवेदन नहीं प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में चलाए जा रहे दुकान प्रतिष्ठानों को ट्रेड लाइसेंस लेना अनिवार्य है एवं जिनके द्वारा ट्रेड लाइसेंस बना लिया गया है उनको रिनुअल कराना आवश्यक है। ट्रेड लाइसेंस नहीं बनाने वाले दुकानदारों के विरुद्ध नगरपालिका अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की बात कही गई।
इस दौरान नगर प्रबंधक निशांत कुमार को स्पैरो टेक के कर्मियों के साथ जांच कर जिन दुकानों, प्रतिष्ठानों के द्वारा ट्रेड लाइसेंस नहीं लिया गया है, उन्हें एक सप्ताह के अंदर ट्रेड लाइसेंस लेने हेतु जांच करने का निर्देश दिया। दीपक सहाय ने 3 जोन बनाकर ट्रेड लाइसेंस जांच अभियान चलाने एवं दुकानदारों से ट्रेड लाइसेंस बनाने का लक्ष्य दिया है।
बैठक में नगर प्रबंधक निशांत कुमार, दिनेश्वर यादव, राहुल कुमार, कनिय अभियंता सुबोध कुमार, लेखापाल विजय कुमार तिवारी तथा अन्य उपस्थित थे।