जमशेदपुर के मानगो हिलव्यू कालोनी में 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन की शुरुआत सुबह कलश यात्रा से की गई, जिसमें क्षेत्र की 151 महिलाएं स्वर्णरेखा नदी से जल लेकर कथा स्थल पर पहुंची, जहां कलश स्थापित की गई। इसके उपरांत शाम में हरिद्वार से आए बसंत नारायण शास्त्री के द्वारा भागवत कथा शुरू की गई।
यह भागवत कथा 19 मार्च को संपन्न होगी। कार्यकम के आयोजक अरुण कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 वर्ष पूर्व पिता द्वारा इच्छा व्यक्त करने पर मानव और समाज कल्याण के लिए उन्होंने इसकी शुरुआत की और आगे भी यह निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि 19 मार्च को भंडारा का आयोजन किया जाएगा।